उत्तराखंड : निजी बीमा कंपनी ने सैकड़ों लोगों के साथ की करोड़ों की धोखाधड़ी, रातोंरात हुई फरार

By: Ankur Tue, 27 July 2021 10:04:39

उत्तराखंड : निजी बीमा कंपनी ने सैकड़ों लोगों के साथ की करोड़ों की धोखाधड़ी, रातोंरात हुई फरार

उत्तराखंड के रुड़की में सैकड़ों लोगों को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा जिसमें एक निजी बीमा कंपनी रातोंरात करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार हो गई। कंपनी ने लोगों को साढ़े तीन साल में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया था। इस पर कंपनी के एक एजेंट की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। दो दिन पूर्व कंपनी ने लक्सर कार्यालय रातोंरात बंद कर दिया। जानकारी होने पर सैकड़ों ग्राहक कंपनी के हरिद्वार और पुरकाजी में स्थित कंपनी के मुख्य कार्यालय पर पहुंचे, लेकिन वहां भी ताला लटका मिला। कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करने वाले खानपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सादात गांव निवासी सतीश ने पुलिस को तहरीर दी है।

लगभग छह साल पहले एक निजी बीमा कंपनी ने लक्सर नगर में अपना कार्यालय खोला था। कंपनी ने दावा किया था कि वह ग्राहकों को साढ़े तीन साल के भीतर उनकी रकम भी दोगुनी करके देगी। कंपनी ने कई स्थानीय लोगों को बतौर एजेंट तैनात किया था। इससे क्षेत्र के लोगों का विश्वास कंपनी के प्रति बढ़ गया और क्षेत्र के हजारों लोगों ने 10 करोड़ से भी ज्यादा की रकम कंपनी में जमा करा दी। शुरू में कंपनी ने सैकड़ों ग्राहकों की बीमा पॉलिसी मैच्योर होने पर उन्हें दोगुनी रकम वापस भी कर दी। इससे और नए ग्राहक कंपनी से जुड़ गए। अब पिछले कुछ महीनों से कंपनी ग्राहकों की रकम वापसी करने से आनाकानी कर रही थी।

कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि तहरीर पर कंपनी के एमडी एहसान हैदर, डायरेक्टर जावेद, उनके रिश्तेदार नौशाद अंसारी निवासी बसेड़ी खादर और सुनील कुमार निवासी सेठपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े :

# पंजाब : दबिश देकर पुलिस ने पकड़ी 13500 लीटर कच्ची दारू, अवैध शराब से भरी 450 बोतल बरामद

# Yellow Dress में Mouni Roy ने दिखाए अदाओं के जलवे, Bold Photoshoot हो रहा वायरल

# उदयपुर : कोरोना होने के चौथे ही दिन गई 11वीं के छात्र की जान, चिकित्सा विभाग ने छिपाई जानकारी

# तेज रफ्तार कार की टक्कर से उड़े बाइक के परखच्चे, हादसे का वायरल वीडियो देख होश उड़ना वाजिब

# बीकानेर : तेरह साल की बच्ची का पांच लोगों ने मिलकर किया गैंगरेप, अभी तक नहीं हुआ कोई गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com